बिहार। सत्ता के नशे में चूर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) ने भागलपुर जिले में प्रदर्शन कर रहे व्यक्ति को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया। शनिवार की सुबह हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी इस घटना से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी ट्रक ड्राईवर को पकड़ कर सड़क जाम कर दिया।
पढ़ें :- Viral Video: टक्कर के बाद भाग रहा था ड्राईवर, टैक्सी रुकवाने के लिए छत पर बैठ गया पीड़ित
ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की। इस दौरान जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) मौके पर पहुंच गए। शव उठाने का विरोध कर रहे मृतक के परिजन को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद हंगामा मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला भागलपुर के जीरो माइल चौक पर शनिवार की सुबह करीब सात बजे का है।
#ViralVideos : सत्ता के नशे में चूर जेडीयू विधायक ने प्रदर्शन कर रहे मृतक के परिजन को जड़ा थप्पड़। #BiharNews #JDUMLA #Bihar pic.twitter.com/8JiaCHRLId
— princy sahu (@princysahujst7) December 30, 2023
पढ़ें :- Trending video: लड़के के डांस वीडियो ने मचाया धमाल, डांस मूव्स देख अच्छे अच्छे हुए दंग
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जीरो माइल चौक पर तेज रफ्तार ट्रक ने साईकिल पर केला लादकर आ रहे मनोज कुमार मंडल को रौंद दिया। हादसे के बाद हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगो ने ट्रक को रोक लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक के परिजनों ने सड़क जाम हटाने से किया इंकार
हादसे से आक्रोशित लोगो ने सड़क को जाम कर दिया और प्रशासन से मुआवजे की मांग करने लगे। इस दौरान मौके पर पहुंचे जेडीयू विधायक (JDU MLA) ने सड़क जाम हटाने को कहा। मृतक के परिजनों ने सड़क जाम हटाने मना कर दिया। इस दौरान गोपाल मंडल और मृतक के परिजनों के बीच कहासुनी हो गई। इतने में विधायक ने व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया। वहां मौजूद किसी ने इस पूरे प्रकरण का वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।