सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक रुसी महिला सड़क पर हंगामा करती नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गोदौलिया चौराहे का बताया जा रहा है। वीडियो में एक रुसी महिला सड़क पर हंगामा करती नजर आ रही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि रुसी महिला किसी का बैग छीनकर भाग रही थी तो किसी का ट्रॉली बैग।
पढ़ें :- गर्भवती को ट्रेन में होने लगी अचानक प्रसव पीड़ा, आरपीएफ की महिला सिपाहियों ने यूट्यूब वीडियो देखकर कराया प्रसव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विदेशी महिला ने करीब पंद्रह मिनट तक खूब हंगामा किया। इसके बाद दशा सुमेर घाट पहुंच गई और पुलिस से भी काफी देर तक बहस करने लगी। यह वही महिला है जिसने पांच महिने पहले मड़वाड़ी थाना अंतर्गत क्षेत्र में जमकर बवाल काटा था।
वाराणसी में यह विदेशी महिला कई महीनो से रास्ते में चलने वाले स्थानीय लोग राहगीरों को परेशान करती रहती हैं और बहुत ही गलत दुर्व्यवहार करते हैं विषय पर स्थानीय प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है@narendramodi @PMOIndia @CMOfficeUP @dgpup @Uppolice @Uppolice @VnsDcp… pic.twitter.com/xVKoyKXH2D
— swagtam Kashi foundation (@SwagatamKashi) November 18, 2023
पढ़ें :- भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत का सपा अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव मुलायम सिंह यादव ने किया स्वागत
इस घटना के बाद भी दिल्ली स्थित रुस दूतावास को सूचना दी गई थी और महिला को दिल्ली भेजा गया था। फिर से वह दिल्ली वापस आ गई। यहां वह हरिश्चचंद्र घाट के एक लौज में रह रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस महिला का नाम स्नो व्हाइट है और वह रुस की रहने वाली है। दिल्ली से लौटकर रुसी महिला काफी दिनों से वाराणसी में रह रही थी।
19 अक्टूबर को भी उसने हंगामा किया था जिसके बाद उसे पांडेपुर स्थित मेटंल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से वह एक दिन वह पानी की टंकी पर चढ़ गई थी। कुछ दि पहले रुसी महिला मेंटल हॉस्पिटल से भाग निकली। इसके बाद शुक्रवार की रात गोदौलिया चौराहे पर खूब हंगामा काटा।