आगरा। लोग सिलेन्डर के बढ़ते दामों से पहले से ही परेशान हैं ऐसे में अगर गैस सिलेन्डर से गैस की जगह पानी निकलने लगे तो क्या होगा? एक ऐसा ही मामला आगरा से सामने आया है। जहां पर गैस एजेंसी (gas agency) से पहुंचे सिलेन्डर (cylinder) लोगों ने देखा कि पानी निकल रहा है। जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
पढ़ें :- School Winter Vacation Extended: दिल्ली-यूपी, बिहार समेत कई राज्यों ने सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं, चेक करें लेटेस्ट अपडेट
आगरा : गैस सिलेंडर से पानी निकलने का वीडियो के सामने आया है, ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल किया। सिलेंडर एसपी इंडेन गैस एजेंसी से आया था। ग्रामीणों ने वीडियो वायरल कर की शिकायत कर कराई है। मामला पिनाहट थाना क्षेत्र के छदामीपुरा का बताया जा रहा है। pic.twitter.com/lIcVHbX8gw
— Abhimanyu Indian (@Abhi321997) June 25, 2023
जानकारी के मुताबिक मामला पिनाहट थाना क्षेत्र के छदामीपुरा का है, जहां पर गैस एजेंसी (gas agency) से पहुंचे सिलेंडर (Gas cylinder) में ग्रामीणों ने दिखा कि पानी निकल रहा है। कथित तौर पर सिलेन्डर में से 2 से 3 लीटर पानी निकला। जिसके बाद ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि गैस सिलेन्डर गैस एजेंसी से आया था। वहीं, इस घटना के बाद ग्रामीण काफी नाराज हैं।