WBBL 2024 Melbourne Renegades: ऑस्ट्रेलियाई विमेंस टी20 लीग यानी विमेंस बिग बेश लीग 2024 के फाइनल में मेलबर्न रेनेगेड्स ने ब्रिस्बेन हीट को 7 रनों से हराकर पहली बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। बारिश के कारण प्रभावित इस मैच में ब्रिस्बेन हीट को 98 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम 7 रन पीछे रह गयी। इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स की हैली मैथ्यूज प्लेयर ऑफ द मैच रहीं, जिन्होंने 61 गेंदों में 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
पढ़ें :- Smriti Mandhana : WBBL 2024 में धूम मचाने को तैयार स्मृति मंधाना; नई टीम के लिए खेलती आएंगी नजर
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच में ब्रिस्बेन हीट की कप्तान जेस जोनासेन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए थे। टीम के लिए हैली मैथ्यूज ने 8 चौको की मदद से 61 गेंदों में 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली। ब्रिस्बेन हीट के लिए चार्ली नॉट ने 3 और ग्रेस पार्संस ने 2 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद ब्रिस्बेन हीट की बल्लेबाजी के समय बारिश ने खलल डाला।
बारिश रुकने के बाद ओवर और टारगेट को घटा दिया गया और ब्रिस्बेन हीट को डकवर्थ लुईस नियमानुसार, 12 ओवर्स में 97 रनों का टारगेट मिला। लेकिन, ब्रिस्बेन हीट 12 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 90 रन ही बना सकी। इस तरह से मेलबर्न रेनेगेड्स मैच के साथ टूर्नामेंट के खिलाब को अपने नाम कर लिया। दूसरी पारी में ब्रिस्बेन हीट के लिए कप्तान जेस जोनासन ने सबसे ज्यादा नाबाद 44 रन बनाए। उनके अलावा, कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए हैली मैथ्यूज सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए।