Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. “नहीं होने देंगे पंजाब की शांति भंग, लोगों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि”, अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद बोले AAP सांसद संजय सिंह

“नहीं होने देंगे पंजाब की शांति भंग, लोगों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि”, अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद बोले AAP सांसद संजय सिंह

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल (Amritpal Singh) को पंजाब पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। अमृतपाल को अमस के डिब्रूगढ़ भेजा गया है। वहीं, खालिस्तानी समर्थन की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में हलचल तेज हो गई है। इस बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रमुख और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और पंजाब की भगवंत मान सरकार की तारीफ की है।

पढ़ें :- AAP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट; केजरीवाल-सिसोदिया-सत्येंद्र जैन का नाम भी शामिल

उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, पंजाब की ‘आप’ सरकार किसी भी हालत में पंजाब की शांति भंग नहीं होने देगी। राज्य के लोगों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। हमने दिखा दिया कि जरूरत पड़ने पर लोगों के लिए हम सख़्त से सख़्त कदम उठाने की भी हिम्मत रखते हैं। इसके साथ ही आप नेता संजय सिंह ने जनता से इस मामले को लेकर शांति बनाए रखने और भ्रामक खबरों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।

पढ़ें :- कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी ने बीजेपी को 52.50 करोड़ दी रिश्वत , साल 2021 में सामने आए थे वैक्सीन के दुष्प्रभाव : संजय सिंह

रविवार सुबह दबोचा गया अमृतपाल
बता दें कि, पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने संयुक्त अभियान में रविवार सुबह अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया। अमृतपाल सिंह पिछले 36 दिनों से पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों को चकमा देता रहा और पंजाब-हरियाणा और दिल्ली में फरारी काटता रहा था। अमृतपाल को पकड़ने के लिए देशभर में नेपाल बॉर्डर (Nepal border) तक ऑपरेशन चलाए गए थे।

Advertisement