नई दिल्ली। मई के महीने का अंत हो चला है। आमतौर पर इस वक्त उत्तर भारत भयंकर गर्मी व लू की चपेट में रहता है। इसके उलट दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों बारिश हो रही हैं।
पढ़ें :- Cyclonic storm Fangal : फेंगल तमिलनाडु में मचाएगा कोहराम, एयरलाइंस ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
मौसम विभाग (Weather Department) ने उत्तराखंड में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट तक जारी कर दिया है। वहीं, बिहार और पश्चिम बंगाल में गर्मी अपने चरम पर है। अगले तीन-चार दिन वहां यही हालात बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग (Weather Department) की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि उत्तर-पश्चिमी भारत (North West India)में एक जून तक बारिश का मौसम बना रहेगा। कुछ जगहों पर आंधी तूफान तो कुछ स्थानों पर बारिश आने की संभावना है। 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलती रहेंगी।
मौसम विभाग (Weather Department) ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain Alert) हो सकती है। कुछ ऐसी ही स्थिति अगले दो दिन तक उत्तराखंड़ में भी बने रहने की संभावना है। बताया गया कि हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर के कुछ हिस्सों में 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ-साथ तेज बारिश हो सकती है।
केवल उत्तर-भारत ही नहीं बल्कि दक्षिण भारत में भी बारिश का मौसम बना हुआ है। मौसम विभाग (Weather Department) का कहना है कि तमिलनाडु के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। इसी तरह कर्नाटक के कुछ आंतरिक त्रों में 31 मई और एक जून को बारिश होगी। केरल को लेकर बताया जा रहा है कि एक से पांच जून तक वहां बारिश का मौसम बना रहेगा।
अगले दो दिन तक उत्तर-पश्चिमी भारत (North West India) में मौसम सुहाना बना रहेगा। यहां अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की कोई संभावना नहीं है। उधर, बिहार और पश्चिम बंगाल को लेकर मौसम विभाग(Weather Department) का कहना है कि अगले कुछ दिन इन राज्यों में तापमान दो डिग्री तक बढ़ सकता है। मौसम विभाग (Weather Department) का कहना है कि दो जून तक पश्चिम-बंगाल (West Bengal) में ऐसे ही गर्मी का मौसम बना रहेगा।