Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. weather update: यहां ठण्ड के सभी रिकॉर्ड तोड़ पारा पहुंचा जीरो, मौसम विशेषज्ञों के छूटे पसीने, भयंकर ठण्ड से लोग हो रहे हैं बीमार

weather update: यहां ठण्ड के सभी रिकॉर्ड तोड़ पारा पहुंचा जीरो, मौसम विशेषज्ञों के छूटे पसीने, भयंकर ठण्ड से लोग हो रहे हैं बीमार

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

ठण्ड के भारी प्रकोप से लोग घर में कैद होने को मजबूर हो गए हैं तो कुछ लोग राहत पाने के लिए तरह तरह के जतन कर रहे हैं। उत्तर भारत में सबसे अधिक हाड़ कपां देने वाली ठण्ड पड़ रही है। वही पहाड़ी इलाकों में तो देर से बर्फ बारी होनी शुरू हुई। वहीँ मैदानी इलाकों में तो सूरज के दर्शन नहीं हुए है। अधिकतर इलाकों में घने कोहरे की के चलते देखना मुश्किल हो रहा है।

पढ़ें :- IND vs NZ: जीत के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, एक और स्टार खिलाड़ी पूरी सीरीज के लिए बाहर

ऐसा ही हाल हैं तमिलनाडु के नीलगिरी पर होने वाले जलवायु परिवर्तन की घटना। पर्यटकों के लिए खास माने जाने वाले इस पहाड़ी इलाके में तापमान में हो रही भारी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इस वजह से न सिर्फ यहाँ रहने वालों में बल्कि घूमने आये लोगो और पर्यटन और आम जनमानस को भी प्रभावित कर रहा है।

घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी पर भी असर डाला है। वहीँ कड़ाके की ठण्ड की वजह से स्थानीय लोग बीमार पड़ रहे हैं। लोगों ने सांस लेने में तकलीफ, सिरदर्द और बुखार की शिकायत की है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस पहाड़ी जिले में तापमान शून्य के करीब पहुंच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में इतनी ठंड असामान्य है। कई जगहों पर लोग अलाव के पास बैठकर खुद को गर्म रखने की कोशिश करते दिखे। उपलब्ध आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, तमिलनाडु के उधगमंडलम के कंथल और थलाईकुंठा में तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बॉटनिकल गार्डन में पारा एक डिग्री और अधिकतम 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यहां के रहने वाले लोग और पर्यावरण कार्यकर्ता नीलगिरी की पहाड़ियों पर पड़ने वाली ‘बेमौसम’ ठंड का लेकर चिंता जाता रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एनईएसटी के वी शिवदास का कहना है कि यह परिवर्तन ग्लोबल वार्मिंग और अल-नीनो प्रभाव की वजह से हो रहा है।

पढ़ें :- ISRO को PSLV-C62 मिशन में लगा बड़ा झटका, ऑर्बिट से पहले ही अंतरिक्ष में गायब हो गया 'EOS-N1 अन्वेषा'
Advertisement