Weather Update: फरवरी के महीने में एक बार फिर ठंड की वापसी हो रही है। ज्यादातर इलाके में दिन के समय धूप निकल रही है, जिससे राहत जरूर मिल रही है लेकिन सुबह और रात में ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग की माने तो वेस्टर्न डिस्टर्बेस की वजह से आज से पांच फरवरी तक यानी कि तीन दिनों तक कई राज्यों में झमाझम बारिश हो सकती है।
पढ़ें :- यूपी की राजधानी लखनऊ समेत 50 से ज्यादा जिले शीतलहर की चपेट में, अगले 2 दिनों तक जारी रहेगा ठंड का कहर
मौसम विभाग ने कहा कि, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में तीन और चार फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी। वहीं पांच फरवरी को बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान में तीन और चार फरवरी को बारिश होने जा रही है।
इसके अलावा, इन राज्यों में ओले भी गिरेंगे। यूपी में भी चार और पांच फरवरी को बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में चार फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट है। उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में तीन और चार फरवरी को 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने वाली हैं।