दिल्ली-NCR में ज्यादातर जगहों पर मौसम सुहाना रहने की उम्मीद है और आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान19 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार
मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है उत्तर प्रदेश समेत कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं कई पर्यटक स्थानों पर सरकार ने जाने से रोक लगा दिया है। मई के महिने में भी केदारनाथ समेत कई सारे हिलस्टेशन पर भारी बारिश देखने को मिल रहा है।
पंजाब, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, असम और मेघालय, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात राज्य, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा में बिजली और आंधी (30-40 किमी प्रति घंटा की हवा) के साथ आज बारिश होने की उम्मीद है।