लखनऊ । यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ समेत सभी इलाकों में बादलों ने डेरा डाल रखा है। मंगलवार को सुबह से ही बरसात का दौर शुरू हुआ। तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश तो कहीं-कहीं भारी बारिश रिकार्ड हुई। मौसम वैज्ञानिकों (Weather Scientists)के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है, जबकि तराई में भारी बारिश के आसार हैं। मंगलवार को हरदोई में 70 मिमी और अलीगढ़ में 65.4 मिमी बारिश रिकार्ड हुई।
पढ़ें :- वाराणसी में दालमंडी बाजार की 10 हजार दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की रोड होगी चौड़ी
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र (Zonal Meteorological Center) के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश (Senior Meteorologist Mohd. Danish) व अतुल कुमार सिंह (Atul Kumar Singh) के मुताबिक, मानसून ट्रफ अमृतसर, करनाल, मेरठ, लखनऊ, गया, मालदा से होकर पूर्व की ओर असम होते हुए नागालैंड तक औसत समुद्र तल पर मौजूद है। मध्य प्रदेश के मध्य भागों पर चक्रवाती स्थितियां बनी हुई हैं। इस कारण 24 अगस्त तक प्रदेश में बारिश के आसार बने रहेंगे।
इन इलाकों में हुई अच्छी बरसात
हरदोई 70 मिमी
लखीमपुर खीरी 18 मिमी
लखनऊ 29 मिमी
बहराइच 32.6 मिमी
सुल्तानपुर 14.8मिमी
अयोध्या 21.0 मिमी
बस्ती 19 मिमी
बरेली 15 मिमी
शाहजहांपुर 42मिमी
अलीगढ़ 65.4 मिमी
आज यहां भारी बारिश की चेतावनी
पढ़ें :- पति रोज पत्नी को रात में दिखाता पोर्न वीडियो, वहशी व्यवहार से तंग होकर महिला ने उठाया ये बड़ा कदम
बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर व आसपास
इन जिलों में वज्रपात की चेतावनी
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बंदायु, जालौन, हमीरपुर, महोबा झांसी ललितपुर। इनमें से कई इलाकों में भारी बारिश के भी आसार हैं।