Weather Update: राजधानी लखनऊ में सुबह से मौसम का मिजाज काफी बदला नजर आ रहा है। सुबह से चिलचिलाती धूप देखने को मिल रही है। सुबह नौ बजे तापमान 26 डिग्री के आसपास रहा। वहीं मंगलवार को अधिकतम तापमान 30.7 तो न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार
भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि दक्षिण के प्रायद्वीपीय इलाकों और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों को छोड़ दें तो इस साल अप्रैल से लेकर जून तक देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी सामान्य से ज्यादा पड़ेगी। इस दौरान ज्यादातर दिनों में लू की मार भी ज्यादा सताएगी।
बताया जा रहा है कि राजधानी में मैदानी इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ले ली। मौसम काफी सुहवना है लोगों ने गर्मी में राहत की सांस ली। इसके बाद प्रदेश के कई जिलों में मामूली व भारी बारिश हुई है।
राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों में बेमौसम बारिश हुई। इस बारिश के अलावा धूल भरी आंधी चलने की भी खबर है। आंधी-तूफान और बारिश के कारण पारा लुढ़का है और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।