Weather Update: मौसम विभाग की ओर से राजधानी समेत पूर्वांचल से पश्चिमी यूपी तक बारिश जैसी स्थिति के आसार जताए जा रहे है। थे। राजधानी में सुबह से मौसम का मिजाज काफी बदला नजर आ रहा है। सुबह से मौसम काफी सुहावना बना हुआ है। हल्कि बारिश भी देखने को मिल रही है,जिसके बाद से लोगों ने राहत की सांस ली।
पढ़ें :- Weather Update: दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में गर्मी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, यलो अलर्ट जारी
बताया जा रहा है कि राजधानी में मैदानी इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ले ली। इसके बाद प्रदेश के कई जिलों में मामूली व भारी बारिश हुई है। राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों में बेमौसम बारिश हुई। इस बारिश के अलावा धूल भरी आंधी चलने की भी खबर है। आंधी-तूफान और बारिश के कारण पारा लुढ़का है और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।
इसी बीच मौसम विभाग ने सोमवार को अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लखनऊ, कानपुर देहात, कानपुर नगर और उन्नाव में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रयागराज समेत 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। यहां आंधी की संभावना जताई गई है।