Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Web Series 1000 Babies: क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में नजर आई नीना गुप्ता, नई वेब सीरीज 1000 बेबीज का टीजर रिलीज

Web Series 1000 Babies: क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में नजर आई नीना गुप्ता, नई वेब सीरीज 1000 बेबीज का टीजर रिलीज

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Web Series 1000 Babies: वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ में प्रधान की पत्नी मंजू देवी का किरदार निभाकर सबका दिल जीत लिया था. अब वे एक नई वेब सीरीज में नए किरदार में नज़र आने वाली हैं.जिसमें उनका लुक दिल दहला देने वाला है. इस वेब सीरीज का नाम 1000 बेबीज (web series 1000 babies) है. इसका टीज़र रिलीज हो गया है. नीना का जो लुक सामने आया है वो डरा देने वाला है.

पढ़ें :- एनीमेशन फिल्म का टीज़र हुआ रिलीज, दर्शकों में बढ़ा काफी उत्साह

खास बात यह है कि ‘1000 बेबीज़’ मलयालम भाषा की वेब सीरीज है और इसमें नीना गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं. 1000 बेबीज़ का टीज़र 54 सेकंड लंबा है, जो ज़्यादा जानकारी तो नहीं देता, लेकिन कहानी और उसके डरावने मोड़ का थोड़ा सा संकेत ज़रूर देता है.  यह एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसके टीजर में ही मेकर्स ने इस डरावनी दिखने वाली दुनिया का हिस्सा बनने के लिए दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ा दी है.

टीजर में दिखाया गया है कि सुनसान घने जंगल के बीच एक घर है जिसके अंदर लाइट जल रही है. तभी एक बूढ़ी औरत नजर आती है. इसके बाद बच्चे जंगल में हंसते-खेलते दौड़ते नजर आते हैं. और फिर सीन कट हो जाता है और अगले सीन में एक महिला अस्पताल में होती है, जहां वह रहस्यमयी हालत में खड़ी होती है और उसके सामने लेटी हुई लड़की रो रही होती है.

 

पढ़ें :- 'Messi' के साथ किंग खान कोलकाता में बिखेरेंगे जलवा, सुपरस्टार ने फैंस में भरा जोश
Advertisement