Wedding Video: इंटरनेट पर शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो (Wedding Video) आए दिन वायरल होते रहते हैं। खासकर दूल्हा-दुल्हन (Bride and Groom) से जुड़े वीडियो कंटेंट काफी पसंद किए जाते हैं। कभी उनका कोई क्यूट मोमेंट वायरल (cute moment viral) हो जाता है, तो कभी दुल्हन का धमाकेदार डांस वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर छा जाता है।
पढ़ें :- Viral Video : 'स्त्री 2' फिल्म के 'आज की रात' गाने पर छोटे बच्चे ने किया ज़ोरदार डांस, सोशल मीडिया पर मचाई धूम
इस कड़ी में एक शादी का एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन वरमाला (bridal garland) से पहले गजब का डांस करती हुई नजर आती। इस दौरान दूल्हे का जो एक्सप्रेशन होता है, वह देखने लायक है। बता दें कि शादी एक बड़ा मौका होता है।
लिहाजा, इसे यादगार बनाने के लिए फोटोशूट से लेकर दुल्हन की एंट्री और डांस तक सबकुछ की खास प्लानिंग होती है। इन दिनों यह काफी चलन में है। आप कई शादियों में दुल्हन को किसी बॉलीवुड फिल्म (bollywood movie) के गाने पर डांस करते हुए सेरेमनी में एंट्री लेते हुए देख सकते हैं।
एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है। जिसमें दुल्हन एंट्री करते वक्त बॉलीवुड गाने ‘मैं नचदी फिरा…’ पर डांस करती हुई नजर आ रही है। फूलों की चादर के बीच दुल्हन समारोह में एंट्री लेती है। जब दुल्हन डांस कर रही होती है, तो स्टेज पर बैठा दूल्हा उसे फ्लाइंग किस देता है। इस दौरान दूल्हे का एक्सप्रेशन भी देखने लायक है।