Welcome film actor Mushtaq Khan kidnapped: देश के मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल की किडनैपिंग का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ कि ‘वेलकम और हम हैं राही प्यार के’ जैसी फिल्मों में कम कर चुके एक्टर मुश्ताक खान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल, बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान को पश्चिम यूपी के बिजनौर में अगवा कर लिया गया था। जिसके बाद किडनैपर्स ने जबरन 2 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराए। इसके बाद वह किसी तरह अपनी जान बचाकर निकल पाए।
पढ़ें :- प्रतीक यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा एक और पोस्ट, अर्पणा यादव पर लगाए मां-बाप और भाई से रिश्ते तोड़वाने का आरोप
जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान ने किडनैपिंग के मामले में बिजनौर कोतवाली में मेरठ के एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। शिकायत में बताया गया है कि यह घटना 20 नवंबर को मेरठ में हुई थी। उनके मुंबई स्थित आवास पर मेरठ के रहने वाले राहुल सैनी नाम के शख्स का कॉल आया था। उसने उन्हें मेरठ में एक प्रोग्राम में सम्मानित करने की बात कही और इनविटेशन दिया। वह अकसर ऐसे आयोजनों में जाते रहे हैं, इसलिए कोई शक नहीं हुआ।
एक्टर ने बताया कि उन्हे कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि उनको इस प्रोग्राम में आने के लिए फीस भी मिलेगी। साथ ही यूपीआई के जरिये पेमेंट 25 हजार रुपये एडवांस पेमेंट भी की गयी और बाकी रकम पहुंचने पर दिये जाने की बात कही गयी। इसके अलावा, मुंबई से दिल्ली तक की उनकी फ्लाइट टिकट भी बुक करायी गयी और आईजीआई एयरपोर्ट पर कैब भी रिसीव करन के लिए भेजी।
मुश्ताक खान के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उन्हें कार मिली, जिसमें ड्राइवर के अलावा एक और शख्स सवार था। कुछ दूरी पर उन्हें दूसरी गाड़ी में बिठा दिया गया। हालांकि, कैब लेकर एयरपोर्ट पहुंचा शख्स ही दूसरी गाड़ी को भी चला रहा था। गाड़ी में दो और लोग साथ बैठे थे। इसके बाद जब कार कार कुछ और दूर जाकर रुकी तो दो अन्य लोग सवार हो गए।
शिकायत में एक्टर ने बताया कि कार में ड्राइवर के अलावा 4 अन्य लोगें के सवार होने से उन्हें शक हुआ और उन्होंने विरोध किया। लेकिन, किडनैपर्स ने उनके ऊपर एक चादर डाल दी और सिर झुकाकर बैठे रहने को कहा। फिर उन्हें करीब तीन घंटे के बाद एक घर में ले जाया गया। जहां उन्हें पीटा गया और कहा गया कि वह अपने परिवार को कॉल करके अकाउंट में पैसे डलवाएं। इस बीच किडनैपर्स ने उनका फोन छीनकर 2 लाख रुपये ट्रांसफऱ कर लिए।
पढ़ें :- नोएडा में इंजीनियर की मौत का मामला: सीएम योगी का बड़ा एक्शन, CEO लोकेश एम हटाए गए, जांच के लिए SIT गठित
इस बीच, किडनैपर्स ने खूब दारू पी और वह सुबह नशे में सो गए। तभी मौके का फायदा उठाकर एक्टर किसी तरह भागने में सफल रहे। इस दौरान वह पास की एक मस्जिद में पहुंचे और वहां मौलवी की मदद मांगी। फिर उन्होंने अपने परिवार से कॉन्टैक्ट किया। उनके मैनेजर ने दर्ज शिकायत में बताया कि टॉर्चर की वजह से उनकी तबीयत भी बिगड़ गई।
फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी पता लगाया जा रहा है किकॉमेडियन सुनील पाल को अगवा करने और इस मामले में कोई कनेक्शन है तो नहीं। पुलिस सोच रही है कि क्या यह किसी एक ही ग्रुप का कांड है, जिसने दो नामी एक्टर्स को किडनैप किया और उनसे पैसे वसूलने के बाद ही छोड़ा गया।