कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के शंखनाद के बाद वहां पर राजनीतिक हिंसा और बढ़ गयी है। भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच यहां पर सीधी टक्कर दिख रही है। वहीं, इसको लेकर अक्सर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत की खबरे भी सामने आ रही हैं।
पढ़ें :- Pune Accident: नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को रौंदा: 2 बच्चों समेत 3 की मौत, आरोपी गिरफ्तार
वहीं, इस बीच कूचबिहार के दिनहाटा में भाजपा कार्यालय के पास के पार्टी के मंडल अध्यक्ष का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। भाजपा ने इसको लेकर तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एक एक पूर्व नियोजित हत्या है।
वे चाहते हैं कि हम (भाजपा कार्यकर्ता) डर के मारे घरों में बैठें, लेकिन हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। बता दें कि, इससे पहले भी हाल में कोलकाता से सटे सोनारपुर में एक बीजेपी कार्यकर्ता विकास नस्कर का शव पेड़ से लटका मिला था। वहीं, भाजपा इसको लेकर सीधा आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाती है। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस की तरफ से भाजपा के आरोपों को खंडन कर दिया जाता है।