Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. West Bengal Breaking: भाजपा को लगा फिर बड़ा झटका, विधायक सौमेन रॉय ने थामा तृणमूल कांग्रेस में शामिल

West Bengal Breaking: भाजपा को लगा फिर बड़ा झटका, विधायक सौमेन रॉय ने थामा तृणमूल कांग्रेस में शामिल

By शिव मौर्या 
Updated Date

West Bengal Breaking: पश्चिम बंगाल में लगातार नेताओं का भाजपा (BJP) से मोहभंग होता जा रहा है। वो एक-एक कर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के पाले में पहुंच रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान तृणमूल छोड़कर भाजपा (BJP) में आए नेता भी घर वापसी कर रहे हैं।

पढ़ें :- रामलला के दर्शन के बाद पीएम मोदी ने शुरू किया रोड शो, कहा-आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का अभिनंदन

एक सप्ताह में भाजपा (BJP) को दूसरा बड़ा झटका लगा है। कालियागंज से विधायक सौमेन रॉय (MLA Soumen Roy) ने तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) का दामन थाम लिया है। शनिवार को उन्होंने TMC के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा है।

रॉय पहले भी TMC में ही थे और चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे। भाजपा (BJP) को एक सप्ताह के भीतर ये दूसरा बड़ा झटका लगा है। इससे पहले 30 अगस्त को विष्णुपरु से विधायक तन्मय घोष (MLA Tanmay Ghosh) ने तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की सदस्यता ली थी।

उन्होंने घर वापसी करते हुए भाजपा (BJP) पर जमकर हमला भी बोला था। सौमेन रॉय के टीएमसी में शामिल होने के बाद विधानसभा में बीजेपी विधायकों की संख्या घटकर 71 रह गई है। पिछले चार सप्ताह में भगवा दल के चार विधायक टीएमसी में शामिल हो चुके हैं।

पढ़ें :- जब ‘मन की बात’ हो सकती है, तो ‘मन की बारात’ क्यों नहीं...अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
Advertisement