कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चार चरणों का चुनाव हो चुका है। पांचवे चरण के चुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं, इस बीच चुनाव आयोग ने विवादित बयान देने वाले नेताओं पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पढ़ें :- ममता बनर्जी का आरोप- BSF बांग्लादेशियों की करा रही है घुसपैठ , बंगाल में जानबूझकर फैलाई जा रही अशांति
निर्वाचन आयोग ने इस बीच भाजपा नेता शुवेंदु अधिकारी को 29 मार्च को उनके द्वारा दिए गए भाषण पर चेतावनी दी है। बता दें कि, इससे पहले 9 अप्रैल को इन्होंने आयोग में अपना जवाब दाखिल किया था।
चुनाव आयोग ने शुभेंदु अधिकारी से आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सार्वजनिक तौर पर इस तरह की बयानबाजी से बचने की नसीहत दी है।
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी पर 24 घंटे तक चुनाव प्रचार पर रोक लगाया है। इसके साथ ही बीजेपी नेता राहुल सिन्हा पर 48 घंटे का रोक लगाया है।