Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पश्चिम बगाल: नंदीग्राम में हिंसा पीड़ित लोगों से मिलने पहुंचे राज्यपाल, चुनाव परिणाम के बाद हुआ था बवाल

पश्चिम बगाल: नंदीग्राम में हिंसा पीड़ित लोगों से मिलने पहुंचे राज्यपाल, चुनाव परिणाम के बाद हुआ था बवाल

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद वहां पर जमकर हिंसा हुई थी। वहीं, इस हिंसा में प्रभावित लोगों से बंगाल के राज्यपाल लगातार मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी में राज्यपाल जगदीप धनकड़ शनिवार का नंदीग्राम में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे हैं। गांव में मौजूद लोगों ने हिंसा वाली रात की आपबीती राज्यपाल को सुनाई।

पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट

बता दें कि भाजपा के शुभेंदु अधिकारी ने हाल में नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनाव में हराया है। वहीं, इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि देश कोरोना संकट से गुजर रहा है। ऐसे में बंगाल में हो रही हिंसा से यहां के लोगों को दोहरी मार से गुजरना पड़ रहा है। यह बहुत ही दुखद स्थिति है।

राज्य में हमारे सामने एक गंभीर चुनौती उत्पन्न हो गई है। इस संकट के दौरान लोग अपने घर-परिवार छोड़ने को मजबूर हैं, लोग शिविरों में शरण लिए हुए हैं। असामाजिक तत्वों द्वारा पीड़ित परिवारों के साथ अन्याय किया गया है। उनके परिवार के बहू-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया गया है।

गौरतलब है कि, हाल में बंगाल में विधानसभा चुनाव सम्पन हुआ है। यहां पर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने फिर से सत्ता में वापसी की है, जबकि काफी संघर्ष के बाद भी बीजेपी बंगाल नहीं जीत सकी। वहीं, चुनाव परिणाम आने के बाद कई जगहों पर जमकर हिंसा हुई थी।

 

पढ़ें :- Cyclone Storm Dana : चक्रवाती तूफान ‘डाना’ की वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा व यूपी में 23-25 अक्टूबर तक झमाझम बारिश का अलर्ट
Advertisement