Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पश्चिम बंगाल : प्रणब दा की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी का सक्रिय राजनीति से संन्यास, किया- ये बड़ा ऐलान

पश्चिम बंगाल : प्रणब दा की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी का सक्रिय राजनीति से संन्यास, किया- ये बड़ा ऐलान

By संतोष सिंह 
Updated Date

कोलकाता। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Former President of India Pranab Mukherjee) की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी (Sharmistha Mukherjee) ने रविवार को राजनीति से संन्यास का एलान कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल वह कांग्रेस पार्टी में थीं। उनके भाई अभिजीत मुखर्जी (Abhijit Mukherjee) कुछ समय पहले ही कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में शामिल हो चुके हैं। यह जानकारी शर्मिष्ठा ने ट्वीट कर दी है।

पढ़ें :- राहुल गांधी दोनों सीटें भारी अंतर से जीतेंगे : मनिकम टैगोर

उन्होंने कहा कि सक्रिय राजनीति से विदा ले रही हूं, लेकिन कांग्रेस की प्राथमिक सदस्य बनी रहूंगी। कोई अगर देश की सेवा करना चाहता है, तो दूसरे तरीके से भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि राजनीति मेरे लिए नहीं है। मैं दूसरे कामों में व्यस्त रहना चाहती हूं। राजनीति, विशेषकर विरोध की राजनीति करने के लिए बहुत भूख की जरूरत होती है। मैंने महसूस किया है कि मुझमें उस तरह की भूख नहीं है, इसलिए सक्रिय राजनीति में मेरे रहने का कोई मतलब नहीं रह गया है।

पढ़ें :- अमेठी लोकसभा सीट से किशोरी लाल शर्मा जीत सुनिश्चित करेंगे : प्रियंका गांधी वाड्रा
Advertisement