Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी चीफ के मुलाकात के हैं क्या मायने, संजय राउत ने कहीं ये बातें?

देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी चीफ के मुलाकात के हैं क्या मायने, संजय राउत ने कहीं ये बातें?

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मुलाकात के बाद सियासी पारा बढ़ गया है। वहीं, इस मुलाकात को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं, इस पर शिवसेना नेता संजय राउत ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि एनसीपी प्रमुख ने फडणवीस को अच्छे विपक्षी नेता कैसे बने इसके बारे में जानकारी दी होगी।

पढ़ें :- अगर गलती से भी महाराष्ट्र में अघाड़ी की सरकार आ गई तो, अपना समृद्ध प्रदेश कांग्रेस का ATM बन जाएगा : अमित शाह

मंगलवार को संजय राउत ने कहा कि संवाददाताओं से बातचीत के दौरान राज्य में किसी प्रकार के नए राजनीतिक गुणा-भाग की संभावनाओं को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में ‘अभियान कमल’ के बारे में भूल जाइए। ऐसा यहां नहीं होगा, ऐसा पश्चिम बंगाल में नहीं होगा। हर बैठक में राजनीतिक कोण क्यों खोजना?

बता दें कि, फडणवीस ने सोमवार को एनपीसी प्रमुख से मुलाकात की थी। यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब भाजपा ने महाराष्ट्र में कोविड-19 हालात और मराठा आरक्षण मामले से निपटने के तरीके को लेकर शिवसेना नीत राज्य सरकार की आलोचना की है। महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार है। पवार का इस साल अप्रैल में पित्ताशय का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

 

पढ़ें :- Maharashtra Assembly Election 2024 : कांग्रेस का महाराष्ट्र के बागियों पर बड़ा एक्शन, अब तक 28 को किया निलम्बित
Advertisement