मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मुलाकात के बाद सियासी पारा बढ़ गया है। वहीं, इस मुलाकात को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं, इस पर शिवसेना नेता संजय राउत ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि एनसीपी प्रमुख ने फडणवीस को अच्छे विपक्षी नेता कैसे बने इसके बारे में जानकारी दी होगी।
पढ़ें :- Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को सबसे ज्यादा मिल रहीं सीटें, महाविकास अघाडी को झटका
मंगलवार को संजय राउत ने कहा कि संवाददाताओं से बातचीत के दौरान राज्य में किसी प्रकार के नए राजनीतिक गुणा-भाग की संभावनाओं को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में ‘अभियान कमल’ के बारे में भूल जाइए। ऐसा यहां नहीं होगा, ऐसा पश्चिम बंगाल में नहीं होगा। हर बैठक में राजनीतिक कोण क्यों खोजना?
बता दें कि, फडणवीस ने सोमवार को एनपीसी प्रमुख से मुलाकात की थी। यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब भाजपा ने महाराष्ट्र में कोविड-19 हालात और मराठा आरक्षण मामले से निपटने के तरीके को लेकर शिवसेना नीत राज्य सरकार की आलोचना की है। महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार है। पवार का इस साल अप्रैल में पित्ताशय का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।