What is MRI: क्या आप एमआरआई के बारे में जानते हैं। अक्सर किसी गंभीर समस्या को पता करने के लिए डॉक्टर मरीज से एमआरआई कराने की एडवाइस देते है। आखिर क्या होता है एमआरआई क्या आप जानते है। क्यों और कब डॉक्टर एमआरआई कराने की सलाह देते है।
पढ़ें :- यह तो बहुत छोटी सी दिक्कत है समझ कर जरा भी नजरअंदाज न करें पैरों की सूजन, हो सकता है गंभीर बीमारी का संकेत
एमआरआई का फुल फार्म मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग होता है। ये एक तरह का स्पेशलाइज्ड इमेजिंग टेकनिक है। यह रेडिएशन के बजाय मैग्नेटिक फील्ड पर काम करता है। यह एक्स रे और सीटी स्कैन से बिल्कुल अलग होता है।
मेडिकल फील्ड में एमआरआई का खास महत्व है क्योकि इस जांच से पता चलता है कि किसी व्यक्ति के शरीर में क्या है। इससे रोगी को सही इलाज मिलने में हेल्प मिलती है। स्कैन के लिए चुंबकीय क्षेत्र और कम्प्यूटर के तरंगो को पैदा किया जाता है। जिससे आपके शरीर के ऊतकों या अंगो की तस्वीर ली जाती है।
इस जांच से मस्तिष्क में होने वाली गड़बड़ी को जानने के लिए किया जाता है। ब्रेन ट्यूमर की स्थिती को जानने के लिए ये जांच की जाती है। जोड़ों और हड्डियों से जुड़ी बीमारियों को जानने के लिए भी यह जांच की जाती है। इसके अलावा ब्रेस्ट कैंसर, नसों की दिक्कत, दिल और पेट व प्रेगनेंसी के दौरान बच्चों में होने वाली दिक्कतों का पता लगाने के लिए यह जांच की जाती है।