Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में क्या खेलते नजर आयेंगे मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा अपडेट

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में क्या खेलते नजर आयेंगे मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा अपडेट

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत होने जा रही है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा। पहले मैच में टीम इंडिया की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करते हुए दिखेंगे। दरअसल, रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे, जिसके कारण बुमराह कप्तानी करते हुए दिखेंगे। वहीं, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर कई अटकलें लगाई जा रहीं हैं।

पढ़ें :- भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 285 रनों का लक्ष्य, KL राहुल का यादगार शतक

हालांकि, इन सबके बीच जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। दरअसल, शमी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था। इसके बाद से वो इंजरी और सर्जरी के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। फैंस उन्हें मैदान में देखना चाहते थे।

बुमराह से शमी की फिटनेस पर अपडेट पूछा गया तो उन्होंने कहा, शमी भाई ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है और इस टीम का बहुत अहम हिस्सा हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैनेजमेंट उनके ऊपर नजर गड़ाए हुए है, उम्मीद करते हैं कि चीजें ठीक रहें और हो सकता है आप उन्हें ऑस्ट्रेलिया में देख पाएं।

फैंस कर रहे हैं शमी का इंतजार
बता दें कि, मोहम्मद शमी का फैंस ग्राउंड में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। फैंस को उम्मीद है कि, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शमी जरूर खेलते हुए दिखेंगे।

 

पढ़ें :- U19 World Cup 2026 : कल से शुरू हो रहा जूनियर क्रिकेटरों का वर्ल्ड कप, वैभव सूर्यवंशी पर होंगे नजरें, देखें- पूरा शेड्यूल
Advertisement