वाट्स ऐप (WhatsApp) पर लंबे समय से एक ही फांट का इस्तेमाल करते करते बोर हो गए हो तो आज हम आपके लिए लाएं है एक ट्रिक..जिसे अपना कर आप अपने फांट को चेंज करके अपनी चैटिंग को और भी आकर्षक बना सकते है। वाट्स ऐप पर फांट का ऑप्शन नहीं मिलता है इस लिए एक छोटी सी ट्रिक को अपना कर आप अपनी वाट्सऐप चैटिंग को मजा दुगना कर सकते हैं।
पढ़ें :- WhatsApp Update : अब नंबर सेव करने के लिए नहीं होगी मोबाइल की जरूरत
वाट्सऐप (WhatsApp) पर ऐसा कोई फीचर नहीं है इसलिए एक छोटी से तरीके को अपना कर आप चैटिंग को और भी बेहतरीन बना सकते है। इसके लिए बस एक ऐप को अपने मोबाइल पर इंस्टाल करना होगा।
वो ऐप है स्टाइलिश टेक्ट-फॉन्ट्स कीबोर्ड। तो चलिए अब बताते है इसे कैसे यूज करना है। अपनी चैटिंग को और भी आकर्षक बनाने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना होगा।
फिर स्टाइलिश टेक्ट-फॉन्ट्स कीबोर्ड टाइप करना होगा और इस ऐप को इंस्टॉल कर लेना है। इसके बाद डाउनलोड होने के बाद ऐप को खोलना है और स्क्रीन के नीच राइट कॉर्नर में दिए गए एरो पर टैप करते रहें।
फिर आपको एग्री का बटन आ जाए तो उस पर टैप करें। फिर नीचे की तरफ राइट कॉर्नर में कीबोर्ड सेक्शन पर जाएं। इसके बाद इनेबल कीबोर्ड पर टैप करें। फिर स्टाईलिश टेक्ट कीबोर्ड इनेबल कर दें।