Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. वाट्स एप जल्द लाने वाला है ये फीचर, आसानी से कर सकेंगे फोटो, टेक्ट और वीडियो एडिट

वाट्स एप जल्द लाने वाला है ये फीचर, आसानी से कर सकेंगे फोटो, टेक्ट और वीडियो एडिट

By संतोष सिंह 
Updated Date

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप  पर कई ऐसे फीचर्स हैं जो हमारे डेली लाइफ में काफी काम आते हैं। किसी को वीडियो कॉल करनी हो या फिर वॉयस कॉल और टेक्स्ट, आप यहां से कई काम आसानी से कर सकते हैं।

पढ़ें :- Realme P1 Series : रियलमी के दो नए स्मार्टफोन हुए लॉन्च, चेक करें खूबियों और कीमत

इसमें एक ऐसा फीचर है जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो। वाट्स एप टेक्ट एडिट एक ऐसा फीचर है जिसे एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर ही उपलब्ध कराए जाने की बात है। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है।

यह कंपनी का नया टूल है जिसके जरिए आप फोटो, वीडियो आदि को एडिट कर पाएंगे। इसके लिए आप नए टूल और फोंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि यह फीचर फिलहाल एंड्रॉइड 2.23.7.17 अपडेट के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसे कुछ ही बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध कराया गया है।

इस फीचर के साथ यूजर्स टेक्स्ट एलाइनमेंट बदल सकते हैं। इसके साथ ही टेक्स्ट कलर भी चेंज कर सकते हैं। इसे अपडेट करने के लिए आपको फोटो, वीडियो और जीआईएफ को खोलना होगा। इसके बाद आपको उसमें टेक्स्ट एड करना होगा। इसके बाद टेक्स्ट जो आपने लिखा है उस पर क्लिक करें।

फिर एक पॉप-अप आएगा जिसमें आप अपने हिसाब से कई चीजें सेलेक्ट कर सकते हैं जिसमें कलर, एलाइनमेंट और फॉन्ट स्टाइल शामिल होगा। इसमें कंपनी ने कैलिस्टोगा, कूरियर प्राइम, डैमियन, एक्सो 2 और मॉर्निंग ब्रीज जैसे फॉन्ट्स दिए गए हैं।

पढ़ें :- Moto E13 के नए वेरिएंट की आज पहली सेल, टॉप क्लास प्रोसेसर के साथ मिल रही 5000mAh की बैटरी

इस फीचर को आईओएस बीटा यूजर्स के लिए कब तक उपलब्ध कराया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। साथ ही इस फीचर को कब तक सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा इसकी जानकारी भी फिलहाल नहीं दी गई है।

Advertisement