1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Moto E13 के नए वेरिएंट की आज पहली सेल, टॉप क्लास प्रोसेसर के साथ मिल रही 5000mAh की बैटरी

Moto E13 के नए वेरिएंट की आज पहली सेल, टॉप क्लास प्रोसेसर के साथ मिल रही 5000mAh की बैटरी

मोटोरोला (Motorola) ने अपने किफायती मोटो ई13 (Moto E13) स्मार्टफोन को नए स्टोरेज वेरिएंट के पेश किया है। ग्राहक आज से इस फोन को मौजूदा दो 64जीबी स्टोरेज मॉडल के साथ, कस्टमर्स अब 128Gजीबी स्टोरेज विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन नए डिवाइस के सारे फीचर्स पुराने मॉडस के समान है। इसकी कीमत 9000 रुपये हैं। हालांकि इस स्मार्टफोन के अन्य सभी वेरिएंट पहले से ही खरीदने के लिए उपलब्ध है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Moto E13 New Variant: मोटोरोला (Motorola) ने अपने किफायती मोटो ई13 (Moto E13) स्मार्टफोन को नए स्टोरेज वेरिएंट के पेश किया है। ग्राहक आज से इस फोन को मौजूदा दो 64जीबी स्टोरेज मॉडल के साथ, कस्टमर्स अब 128Gजीबी स्टोरेज विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन नए डिवाइस के सारे फीचर्स पुराने मॉडस के समान है। इसकी कीमत 9000 रुपये हैं। हालांकि इस स्मार्टफोन के अन्य सभी वेरिएंट पहले से ही खरीदने के लिए उपलब्ध है।

पढ़ें :- Realme P1 Series : रियलमी के दो नए स्मार्टफोन हुए लॉन्च, चेक करें खूबियों और कीमत

मोटो ई13 (Moto E13) स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें सेल्फी कैमरे के लिए टियरड्रॉप-स्टाइल नॉच (Teardrop-Style Notch) के साथ 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। पीछे की तरफ 13-मेगापिक्सल का AI-संचालित कैमरा सिस्टम और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह Unisoc T606 ऑक्टा-कोर चिपसेट और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें USB-A से USB-C केबल के साथ 10W चार्जर शामिल है।

मोटो ई13 (Moto E13) एंड्रॉइड 13 (Go Version) को पेश करता है, जो एंड्रॉइड 13 (Android 13) का एक टोन्ड-डाउन वर्जन है। इस डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस ऑडियो, डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी, यूएसबी टाइप-सी 2.0 कनेक्टर और ब्लूटूथ 5.0 वायरलेस तकनीक शामिल हैं। 8जीबी रैम और 128GB स्टोरेज वाला नया Moto E13 वैरिएंट फ्लिपकार्ट, प्रमुख रिटेल स्टोर और मोटोरोला चैनलों पर 8,999 रुपये में उपलब्ध होगा। भारत में इसकी बिक्री 16 अगस्त से शुरू होगी।

कंपनी ने इसके बेस 2GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल को 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाला मिड-टियर विकल्प 7,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस फोन को ऑरोरा ग्रीन, कॉस्मिक ब्लैक और क्रीमी व्हाइट रंग में पेश किया है।

पढ़ें :- वाट्सएप आपके लिए लेकर आ रहा दमदार फीचर्स, अब घंटो का काम मिनटों में
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...