Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. WhatsApp पर यूजर्स को अब मिलेगा कूल फीचर, वीडियो कॉल के दौरान ले पाएंगे म्यूजिक का आनंद

WhatsApp पर यूजर्स को अब मिलेगा कूल फीचर, वीडियो कॉल के दौरान ले पाएंगे म्यूजिक का आनंद

By Abhimanyu 
Updated Date

WhatsApp New Cool Feature: वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा मैसेजिंग ऐप के अपने यूजर्स की सुविधा और बेहतर अनुभव के लिए नए-नए फीचर्स जोड़ती रहती है। इसी कड़ी में कंपनी वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल (WhatsApp video call) के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक कूल फीचर लॉन्च करने वाली है। जिसमें वीडियो कॉलिंग (Video Calling) की वॉइस के साथ ही आपको म्यूजिक भी सुनाई देगा।

पढ़ें :- Reels on WhatsApp: अब वॉट्सऐप पर भी देख पाएंगे रील्स! अपनाएं ये आसान तरीका

दरअसल, कई बार वॉट्सऐप वीडियो कॉल (WhatsApp video call) के जरिए ऑफिस मीटिंग काफी बोरिंग हो जाती है। ऐसे में मेटा वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल के दौरान म्यूजिक सुनने की इजाजत देगा। WaBetaInfo की माने तो वॉट्सऐप का ये फीचर डेवलपिंग फेज में है, जो अभी बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन इस फीचर को जल्द से जल्द डेवलप करके टेस्टिंग और फिर लॉन्च करने की तैयारी है। इस फीचर आने के बाद वीडियो कॉलिंग की वॉइस के साथ ही म्यूजिक भी सुनाई देगी। यानि मीटिंग के दौरान यूजर म्यूजिक मजा भी ले पाएंगे।

बताया जा रहा है कि यूजर्स अगर किसी के साथ स्क्रीन शेयर करते हैं, तो उस वक्त भी म्यूजिक सुनाई देगा। यह इमर्सिव और ऑडियो वीडियो एक्सपीरिएंस देगा। जब यूजर्स इस फीचर को इनेबल करेंगे, तो वो अन्य लोगों के साथ ऑडियो को शेयर कर पाएंगे। इस फीचर का मजा लेने के लिए वीडियो कॉल शुरू करने पर स्क्रीन के ठीक नीचे फ्लिप कैमरे के ऑप्शन को एक्टिव करना होगा। इसके बाद वीडियो कॉल पर दोनों प्रतिभागी ऑडियो या संगीत वीडियो का लुत्फ उठा पाएंगे।

Advertisement