WhatsApp Pass-Key Feature: मेसेजिंग प्लेटफॉर्म वाट्सअप (WhatsApp) अपने एंड्रॉयड यूजर्स (Android users) के लिए नया Pass-Key फीचर लाया है। जिसमें यूजर्स बिना कोई पासवर्ड या OTP एंटर किए अकाउंट में लॉगिन कर पाएंगे। इसकी जगह पर फिंगरप्रिंट, फेस-ID या फिर PIN की मदद ली जा सकेगी।
पढ़ें :- Alert : Whatsapp पर हो रहा सबसे ज्यादा साइबर क्राइम, गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
वाट्सअप (WhatsApp) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नया फीचर रोलआउट करने की जानकारी दी है। वाट्सअप ने एक्स पर लिखा, ‘एंड्रॉयड यूजर्स अब आसानी से केवल फेस, फिंगरप्रिंट या फिर पिन अनलॉक के जरिए वॉट्सऐप अकाउंट ऐक्सेस कर सकेंगे।’ इस ऐप ने एक शॉर्ट वीडियो भी ऐप पर शेयर किया है। मेसेजिंग प्लेटफॉर्म ने पास-की फीचर की बीटा टेस्टिंग पिछले महीने सितंबर में शुरू की थी।