Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. WheelBot बदल देगा ऑटो सेक्टर की तस्वीर, स्टेयरिंग के इशारों पर गेंद जैसा टायर घूमेगा 360 डिग्री

WheelBot बदल देगा ऑटो सेक्टर की तस्वीर, स्टेयरिंग के इशारों पर गेंद जैसा टायर घूमेगा 360 डिग्री

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी के माध्यम से लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए दुनियाभर में रिसर्च चलते रहते हैं। बीते वक्त में टेक्नोलॉजी से सहूलियत भी बढ़ती गई, लेकिन क्या कभी आपने कल्पना की हो कि काश ऐसे टायर होते जिन्हें किसी भी डायरेक्शन में ले जा सके। तो ऐसा सच में हो रहा है। एक कंपनी है जो इस पर कम कर रही है। एक ऐसा टायर जो एक गेंद की तरह है जो 360 डिग्री घूम सकता है।

पढ़ें :- Mahindra SUV Thar : महिंद्रा ने SUV थार की कीमतों में किया इजाफा, जानें बेस वेरिएंट के कीमत

अगर आपकी कल्पना हो कि आप पैरेलल ड्राइविंग कर सकें। खासतौर पर ऐसी स्थितियों के लिए जब आपको ट्रैफिक में गाड़ी दाएं से बाएं या बाएं से दाएं लेकर जानी हो या फिर पार्किंग में गाड़ी इसी तरह पार्क करनी हो। तब 360 डिग्री में घूमने सकने वाले टायर की महत्ता बढ़ जाती है। इसी दिशा में काम कर रही है। कोरियन टायर निर्माता कंपनी हैनकूक (Hankook)। ये टेक्नोलॉजी अगर मास में लॉन्च होती है तो ट्रांसपोर्टेशन का तरीका बदलकर रख देगी।

व्हीलबॉट है खास

Hnakook मोबिलिटी के भविष्य पर काम कर रहा है। कंपनी एक ऐसा टायर बना रही है जो किसी गेंद की तरह है। अगर इसे किसी गाड़ी में लगाया जाए तो 360 डिग्री में मूवमेंट करने में सक्षम होगा। यानी ये गेंद वाला टायर आगे और पीछे की जगह दाएं और बाएं भी जा सकेगा। इस टायर का नाम WheelBot रखा गया है। अगर ये टायर कमर्शियल तौर पर लॉन्च होता है चो ये ऑटो इंडस्ट्री के लिए गेम चेंजर साबित होगा। खासतौपर इससे पैरेलल पार्किंग का काम आसान हो जाएगा। इससे सीमित जगह में भी पार्किंग की जा सकेगी। ये व्हीलबॉट इसलिए भी खास है क्योंकि, इसके पॉड को आसानी से अलग-अलग तरह के वाहन में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे इंडस्ट्रीज में भी बेहतर तरीके से काम में लाया जा सकता है।

पढ़ें :- Skoda new Compact SUV : टेस्टिंग के दौरान  Skoda की नई Compact SUV की दिखी एक झलक, इनकों देगी टक्कर

चल रही है टेस्टिंग

हैंकूक कंपनी का कहना है कि उसने इस खास टायर यानी व्हीलबॉट को भविष्य की गाड़ियों को नई टेक्नोलॉजी से लैस करने के लिए डेवलप किया है। फिलहाल ये प्रोजेक्ट शुरुआती चरण में और इस प्रोजेक्ट पर काफी तेजी से काम चल रहा है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है। संभव है कि जल्द ही इसकी टेस्टिंग किसी वाहन में भी की जाए।

कंपनी ने बताया है कि उनका ये फ्यूचरिस्टिक टायर केवल सड़क पर ही नहीं। बल्कि किसी इमारत के अंदर या कच्चे रास्तों पर भी बेहद आसानी से चल सकेगा। कंपनी का लक्ष्य कारों के मौजूदा टायर को बदलकर व्हीलबॉट को जगह दिलवाना है। हैंकूक की ओर से सियोल में डिजाइन इनोवेशन डे पर व्हीलबॉट को दुनिया के सामने पेश किया गया था। इस व्हीलबॉट को सेमी-ऑटोनामस ड्राइविंग और रिमोट कंट्रोल सिस्टम और भी बेहतर बनाते हैं। फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये व्हील बॉट कब तक बाजार में आ सकेगा।

Advertisement