लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत 2 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे ₹2,000 करोड़ की अनुदान राशि भेजा। इस मौके पर उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश के 2 लाख से अधिक लाभार्थियों को आज प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी 2.0) की पहली किस्त के रूप में कुल ₹2,094 करोड़ 21 लाख की धनराशि आवंटित की गई, जिससे 2 लाख 9 हजार 421 लाभार्थी आज प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हुए।
पढ़ें :- काशी की विरासत और पौराणिक चीजों को किया जा रहा है ध्वस्त, ये कोई बाहर का व्यक्ति नहीं बल्कि भाजपा सरकार के लोग कर रहे: अजय राय
उन्होंने आगे कहा, जब लोगों ने स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाया, तो अनेक प्रकार की बीमारियां स्वतः दूर हुईं। सरकार ने माफिया को दूर किया, आपने गंदगी को दूर किया। उत्तर प्रदेश आज तेजी से आगे बढ़ गया, यही परिवर्तन का आधार है। आज उत्तर प्रदेश के 2,09,421 परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी 2.0) से लाभान्वित हो रहे हैं। इस योजना से जुड़े जिन लाभार्थियों के खातों में आज प्रथम किस्त हस्तांतरित की गई है, उन्हें मैं हृदय से बधाई देता हूं।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के विजन का ही प्रतिफल है कि उत्तर प्रदेश में हम लोगों ने अब तक 60 लाख से अधिक लाभार्थियों को ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया है।
माननीय केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी की वर्चुअल माध्यम से… pic.twitter.com/kcqXnBxY4i
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 18, 2026
पढ़ें :- कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर जमकर बरसे सीएम योगी, कहा-जिन लोगों ने कभी विरासत का सम्मान नहीं किया, अब AI वीडियो बनाकर दुष्प्रचार कर रहे
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, जब अच्छी सरकारें आती हैं, तो वे अच्छी सोच के साथ लोगों को सुविधाओं से संपन्न करती हैं। पहली बार स्ट्रीट वेंडर्स को भी पीएम स्वनिधि योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है। हर जरूरतमंद को आवास की सुविधा सुनिश्चित की जा रही है। हम बचपन से ‘रोटी, कपड़ा और मकान’… इन तीनों को जीवन की बुनियादी आवश्यकताओं के रूप में सुनते आए हैं। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से ये तीनों सुविधाएं आमजन को उपलब्ध कराई हैं।