Viral Video: परीक्षा हॉल में आमतौर पर बच्चे अपने पेपर पर ध्यान देते हैं। वे कोशिश करते हैं कि दिए गए समय में सारे सवाल हल कर लें। टीचर भी ध्यान रखते हैं कि कोई नकल न करे। मगर कुछ ऐसे जगह भी होते हैं जहां माहौल इससे बिल्कुल ही अलग होता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का परीक्षा हॉल में बैठकर इत्मीनान से खैनी खा रहा है, जैसे उसे परीक्षा की कोई परवाह ही नहीं है। कैप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक यह वीडियो बिहार का है।
पढ़ें :- Shocking Video: मगरमच्छ को कंधे पर उठाए देख लोगों के पैरों तले खिसकी जमीन, देखें वीडियो
वायरल वीडियो में एक छात्र परीक्षा केंद्र में बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। वह निश्चिंत होकर अपनी जेब से खैनी की डिब्बी निकालता है। फिर उसमें से खैनी और चूना निकालकर अपनी हथेली पर रगड़ना शुरू कर देता है।
दूसरे हाथ में कलम लिए हुए युवक जिस वक्त वह हाथ में खैनी रगड़ रहा होता है वो साथ में अपने उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र को भी देखता है। जब खैनी तैयार हो जाती है, तो वह उसे खा लेता है और उसके बाद ही अपना प्रश्न पत्र हल करना शुरू करता है। छात्र के इस बेपरवाह रवैये को देखकर लोग हैरान हैं।