Trending Videos: इस देश में जितने धर्म एवं जातियां हैं, उससे कई गुणा ज्यादा तो उनमें पाए जाने वाले शादी से सम्बन्धित रीति-रिवाज हैं। शादी पर दूल्हा और दुल्हन को खूब सजाया जाता है क्योंकि उस दिन दूल्हे को बारात से लेकर वरमाला तक की कई रस्में करनी होती हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा शादी के स्टेज पर खड़ा है। जहां उसके रिश्तेदार और सगे-संबंधी भी उसके साथ खड़े नजर आ रहे हैं।
पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया
सभी लोग दूल्हे के साथ अपनी तस्वीर खिंचा रहे हैं। लेकिन जैसे ही कैमरा दूल्हे की तरफ जाता है, उसे देख आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। दरअसल स्टेज पर खड़े दूल्हे के गले में इतनी भारी-भरकम माला है कि सिर्फ उसका चेहरा ही नजर आ रहा है। माला की वजह से दूल्हा पूरी तरह ढक गया है।
वरमाला पहन गुलदस्ता बने दूल्हे का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, लोग इस वीडियो पर खूब चटकारे ले रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा- ‘भाई उसकी शादी है कोई मैयत नहीं जो उसकी लाश पर इतना बड़ा फूलों का हार चढ़ा दिया’। दूसरे यूजर ने लिखा- ‘इसे उतारने में 4 लोगों की जरूरत पड़ेगी’। वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @altu.faltu नाम के यूजर ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को कई हजारों लोगों ने देखा और लाइक भी किया है।