Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अयोध्या राममंदिर गर्भगृह की टपकने लगी छत, तो अजय राय, बोले-भाजपा ने राम मंदिर में भी किया घोटाला

अयोध्या राममंदिर गर्भगृह की टपकने लगी छत, तो अजय राय, बोले-भाजपा ने राम मंदिर में भी किया घोटाला

By संतोष सिंह 
Updated Date

अयोध्या। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय (UP Congress President Ajay Rai) ने पहली बारिश में अयोध्या के राममंदिर के गर्भगृह में पानी का रिसाव होने पर सवाल उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने राम मंदिर में भी घोटाला कर दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष (UP Congress President ) ने कहा कि भाजपा शहीदों का ताबूत हो या फिर भगवान का मंदिर हर जगह भ्रष्टाचार कर रही है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण अयोध्या में मिला है।

पढ़ें :- अयोध्या राम मंदिर के प्रथम तल पर आम लोगों की नो-एंट्री! सिर्फ इन्हें मिलेंगे दर्शन

उन्होंने कहा कि पुजारी सत्येन्द्र दास (Priest Satyendra Das) ने खुद बयान दिया है कि करोड़ों की लागत से बने राम मंदिर के गर्भ गृह में पहली बारिश से पानी का रिसाव हो रहा है। इसी तरह करीब 624 करोड़ की लागत से बने राम पथ में तमाम स्थानों पर सड़क धंस गई है।

छह महीने में ही टपकने लगी राम मंदिर की छत

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को अभी छह माह भी नहीं बीते हैं कि राममंदिर निर्माण में तकनीकी खामियां सामने आने लगी हैं। शनिवार रात हुई पहली प्री मानसून बारिश में ही मंदिर की छत टपकने लगी। रामलला के मुख्य अर्चक सत्येंद्र दास ने इस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर के अंदर पानी भर रहा है, छत टपक रही है। राममंदिर ट्रस्ट को इसकी जांच करानी चाहिए।

आचार्य सत्येंद्र दास (Acharya Satyendra Das) ने यहां तक कहा कि यदि बारिश शुरू होने से पहले इसके इंतजाम नहीं हुए तो दर्शन-पूजन व्यवस्था में बाधा आएगी। उन्होंने बताया कि शनिवार रात दो से पांच बजे तक तेज बारिश हुई। इसके बाद मंदिर के गर्भगृह के सामने मंडप में चार इंच तक पानी भर गया। सुबह चार बजे की आरती टार्च की रोशनी में करनी पड़ी, क्योंकि डर था कि बिजली जलाने पर कहीं करंट न उतर आए।

पढ़ें :- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करवाने वाले मुख्य आचार्य पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांसें

पिछड़ा वर्ग की बैठक 29 को

कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग (Congress Backward Class Department) की बैठक 29 जून को सुबह 11 बजे प्रदेश मुख्यालय में होगी। पहले यह बैठक 24 जून को रखी गई थी, लेकिन स्थगित कर दी गई थी। यह जानकारी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव (State President of the Department Manoj Yadav) ने दी। उन्होंने बताया कि 29 की बैठक में ओबीसी समाज (OBC Society) के हक हुकूक के सभी आवश्यक मुद्दों, नीतियों पर चर्चा, विभाग के पुनः गठन पर भी चर्चा की जाएगी।

Advertisement