Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जब प्रधानमंत्री जी के गोद लिए गये गांव की ये दुर्दशा है तो बाकी का क्या कहना…अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर साधा निशाना

जब प्रधानमंत्री जी के गोद लिए गये गांव की ये दुर्दशा है तो बाकी का क्या कहना…अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर साधा निशाना

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो को शेयर कर कहा कि भाजपा की योजनाएं शब्दों के आडम्बर से अधिक कुछ नहीं हैं। दरअसल, अखिलेश यादव ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें गंदे पानी को छानते हुए दिखाया जा रहा है।

पढ़ें :- महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सभी सेक्टरों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में करे भ्रमण : सीएम योगी

अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, ”जब प्रधानमंत्री जी के गोद लिए गये गांव की ये दुर्दशा है तो बाकी का क्या कहना। भाजपा जान ले कि योजनाएं सिर्फ़ घोषित करने की लिए नहीं होती। दरअसल भाजपा की योजनाएं शब्दों के आडम्बर से अधिक कुछ नहीं हैं।”

बता दें कि, केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद भाजपा सांसदों ने गांवों को गोद लिया था। इसके जरिए उन्होंने गांवों में विकास का वादा किया था। हालांकि, विपक्ष के नेताओं ने इसको लेकर सवाल उठाया था और कहा था कि जिन गांवों को इन्होंने गोद लिया था वहां पर विकास का काम नहीं हुआ।

Advertisement