Where will PM Modi celebrate Diwali? दिवाली का पर्व कल यानी 31 अक्टूबर को पूरे भारतवर्ष में मनाया जाएगा। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात में होंगे। दरअसल, पीएम मोदी आज शाम गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। जहां पर वह अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। साथ ही विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
पढ़ें :- आप ने आयुष्मान भारत योजना को बताया देश का सबसे बड़ा घोटाला, भाजपा हाईकोर्ट पहुंची
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी बुधवार शाम करीब 5.30 बजे केवड़िया यानी एकता नगर पहुंचेंगे। जहां विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति स्थित है। केवड़िया में पीएम 280 करोड़ रुपये से अधिक के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। जिसके बाद वह शाम 6 बजे वह आरंभ 6.0 के तहत 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं को संबोधित करेंगे। इस बार कार्यक्रम का विषय आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए रोडमैप है।
पीएम मोदी अपने दौरे के दूसरे दिन यानी राष्ट्रीय एकता दिवस पर सुबह करीब 7:15 बजे प्रधानमंत्री स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान वह राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे। पीएम एकता दिवस की शपथ दिलाएंगे और एकता दिवस परेड के साक्षी बनेंगे, जिसमें 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश पुलिस, चार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, एनसीसी और एक मार्चिंग बैंड के 16 मार्चिंग दल शामिल होंगे।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर पीएम एकता नगर का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वह बोनसाई गार्डन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और सरदार सरोवर डैम एक्सपीरियंस सेंटर जैसी परियोजनाओं का शिलान्यास और सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, ट्रैफिक सर्कल्स और स्मार्ट बस स्टॉप का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, ट्रैफिक सर्कल्स और स्मार्ट बस स्टॉप का लोकार्पण भी होगा। पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर पूरी तैयारी खास तैयारी की गयी है, और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।