Entertainment news : बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन जो कि हालही में हाउसफुल 5 में नज़र आए थे। अब अभिषेक फिल्म ‘कालीधर लापता’ नज़र आ रहे हैं। ये फिल्म zee 5 पर स्ट्रीम हो रही है। इस मेमोरी लॉस और पारिवारिक धोखे से रिलेटेड है। अब हालही में एक्टर ने अपने फैमिली और रिलेशन को लेकर बात किया।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
अभिषेक ने क्या कहा ?
अभिषेक ने दरअसल एक इंटरव्यू में कहा कि ऐश्वर्या ने आराध्या का ज्यादा से ज्यादा क्येर किया है। मै तो फिल्मों के सिलसिले में बाहर चला जाता हूँ लेकिन जब बात आराध्या कि आती है तो वो एसबी कुछ सभाल लेती है। वो बहुत ही निस्वार्थ और समर्पित मां हैं। मुझे लगता है कि मां बच्चों को हमेशा प्राथमिकता देती हैं और इसीलिए वे हमारे जीवन में सबसे खास होती हैं।
सोशल मीडिया से दूर है आराध्या
आजकल जहां मोस्टली बच्चे फोन यूज करते हैं हीं आराध्या इन सबसे दूर है। अभिषेक ने बताया कि आराध्या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं है और उसके पास अभी तक मोबाइल फोन भी नहीं है। वह बहुत समझदार और जिम्मेदार लड़की बन रही है और इस पर हमें गर्व है।
पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
अभिषेक की हाल की फिल्में
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘कालीधर लापता’ हाल ही में रिलीज हुई हैं। इसके अलावा अभिषेक फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
Reported by : Akansha upadhyay
पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन