नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉफ्रेंक की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर उनके शेयर बाजार को लेकर दिए गए बयान पर निशाना साधा है और मामले की जेपीसी जांच की मांग की है। प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि, पहली बार हमने देखा कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री ने स्टॉक मार्केट पर टिप्पणी की। प्रधानमंत्री ने दो-चार बार कहा कि स्टॉक मार्केट तेजी से आगे बढ़ने जा रहा है। गृह मंत्री ने भी सीधा कहा कि चार जून को स्टॉक मार्केट ऊपर जाएगा, इसलिए शेयर खरीदना चाहिए। यही मैसेज वित्त मंत्री ने भी दिया।
पढ़ें :- 'जय बापू-जय भीम-जय संविधान' अभियान का कांग्रेस ने जारी किया पैम्फलेट, पवन खेड़ा बोले-BJP संवैधानिक और लोकतांत्रिक संस्थाओं की विरोधी
राहुल गांधी ने कहा कि, इसके बाद मीडिया एक जून को झूठे एग्जिप पोल दिखाती है। आंतरिक एजेंसियों ने सरकार को 220 से 230 सीटों के मिलने के बारे में बताया था। स्टॉक मार्केट तीन जून को सारे रिकॉर्ड तोड़ देता है और 4 जून को धड़ाम हो जाता है। राहुल ने कहा, ये दिखाता है कि कोई न कोई घपला हो रहा है। हजारों करोड़ रुपये यहां निवेश हुए। स्टॉक मार्केट गिरने के बाद 30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। ये जो आप देख रहे हैं वह स्टॉक मार्केट के इतिहास का सबसे बड़ा नुकसान है और हज़ारों-लाखों करोड़ रुपए का चुने हुए लोगों को फायदा हुआ है, हम प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, जिन्होंने एग्जिट पोल किया उनपर और विदेशी निवेशक पर जांच चाहते हैं।
प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, उनके लिए काम कर रहे एक्जिट पोल्स्टर्स और मित्र मीडिया ने मिलकर हिंदुस्तान के सबसे बड़े ‘स्टॉक मार्केट स्कैम’ की साजिश रची है।
5 करोड़ छोटे निवेशक परिवारों के 30 लाख करोड़ रु डूबे हैं।
हम मांग करते हैं कि JPC गठित कर इस ‘क्रिमिनल एक्ट’ की जांच की जाए। pic.twitter.com/jMp5lxwRXg
पढ़ें :- BJP की सरकार ने छात्रों के भरोसे को तोड़ा है और लोकतांत्रिक प्रणाली का गला घोंटा: राहुल गांधी
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 6, 2024
इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में 3 सवाल पूछे…राहुल गांधी ने कहा, PM नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने देश की जनता को बाजार में निवेश करने की सलाह क्यों दी? प्रधानमंत्री, गृह मंत्री ने दोनों इंटरव्यू अडानी के उन चैनल्स को दिए, जिनके ऊपर SEBI की जांच जारी है। ऐसे में उन चैनल्स का क्या रोल है? BJP, फेक Exit Poll वालों और विदेशी निवेशकों के बीच क्या रिश्ता है? इसलिए हम इस घोटाले के खिलाफ JPC जांच की मांग चाहते हैं।