Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आजम खान बिहार क्यूं नहीं करने गए प्रचार? सवाल पर बोले- वहां है जंगलराज, बगैर सुरक्षा अकेले जाना खतरे से खाली नहीं

आजम खान बिहार क्यूं नहीं करने गए प्रचार? सवाल पर बोले- वहां है जंगलराज, बगैर सुरक्षा अकेले जाना खतरे से खाली नहीं

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद जिले के दौरे पर पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान (Azam Khan)  ने अगर योगी सरकार (Yogi Government) के तरफ से सुरक्षा दी जा रही है तो पूरी तरह से दी जाए। रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने सियासी तंज भी कसते हुए कहा कि उन्हें वाई श्रेणी सुरक्षा से ज्यादा कुछ और कहा गया था। मगर अब वह इस मामले में कुछ ज्यादा नहीं बोलना चाहते। समाजवादी पार्टी के तरफ से बिहार विधानसभा में स्टार प्रचारक बनाए जाने के बावजूद वहां जाकर प्रचार क्यों नहीं किया? इस सवाल के जवाब में पूर्व मंत्री ने कहा कि बिहार में जंगलराज है।

पढ़ें :- दिल्ली की दम घोटूं हवा के बीच मकर द्वार पर प्रदूषण के खिलाफ हल्ला बोल, विपक्षी सांसदों ने 'मौसम का मजा लीजिए' बैनर लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि ऐसे में वहां अकेले जाना खतरे से खाली नहीं। मगर उन्हें उम्मीद है कि बिहार में जंगलराज का अंत होगा। उन्होंने मीडिया के माध्यम से ही बिहार के लोगों से अपील की। कहा लोकतंत्र को बचाकर रखिए। किसी के बहकावे, जज्बाती नारों या धोखे में मत आइए।

जब तक इंसानियत जिंदा रहेगी तब तक मुल्क भी महफूज रहेगा। अपने दौरे पर पूर्व मंत्री ने बिलारी विधायक हाजी मो. फहीम, कुंदरकी के पूर्व विधायक हाजी मो. रिजवान, कांठ विधायक कमाल अख्तर और बांग्ला गांव स्थित क्लीनिक में पहुंचे।

पूर्व सांसद को नहीं मिली जानकारी

आजम खान (Azam Khan)  के शहर में होने की जानकारी पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन (Former MP Dr. ST Hasan) को नहीं मिली। उन्होंने बताया कि आजम खान (Azam Khan)  के दौरे की उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली। वह शहर से भी बाहर हैं। मालूम हो कि डॉ. एसटी हसन ( Dr. ST Hasan) भी आजम खान (Azam Khan)  के करीबी नेताओं में गिने जाते थे।

पढ़ें :- पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के आसपास चल रहा नकली सिरप रैकेट, सांसद धर्मेंद्र यादव के पास उस जाति के माफियाओं की लिस्ट जिन्हें गिफ्ट की गईं करोड़ों की गाड़ियां, दावे से मचा हड़कंप

2024 के लोकसभा चुनाव में डॉ. एसटी हसन (Lok Sabha Elections  Dr. ST Hasan) का नामांकन के बाद टिकट कट गया था। इसके बाद से ही वह आजम खान (Azam Khan)  से नाराज चल रहे हैं। हालांकि आजम खान (Azam Khan)  के जेल से रिहा होने के बाद डॉ. एसटी हसन (Dr. ST Hasan) और आजम खान (Azam Khan) दोनों का लहजा एक दूसरे के लिए नर्म हुआ था।

आजम खान (Azam Khan)  ने अपने एक बयान में कहा था कि वह एसटी हसन को उनके घर जाकर मना लेंगे, लेकिन मुरादाबाद दौरे पर आए आजम खान (Azam Khan)  के कार्यक्रम की जानकारी ही पूर्व सांसद को नहीं मिली मुलाकात तो दूर की बात है। इसकी चर्चा सपा कार्यकर्ताओं के बीच भी होती रही।

Advertisement