कुछ लोगो को सीटी की धुन पर गुनगुने या फिर सीटी बजाने की आदत होती है। इसी वजह से दादी नानी या किसी न किसी बड़े बुजुर्ग के मुंह से आपने ये बात जरुर सुनी होगी कि रात में सीटी नहीं बजानी चाहिए। पर क्या आप जानते है इसके पीछे की वजह क्या है। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे है कि आखिर क्यों बड़े बुजुर्ग रात में सीटी बजाने से क्यो मना करते है।
पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!
ज्योतिष के अनुसार भी रात के समय सीटी बजाना अच्छा नहीं माना जाता है। दादी-नानी की ये बातें आपको कुछ समय के लिए अटपटी या फिर मिथक लग सकती है, लेकिन शास्त्र में इसके कारण और इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया है। अगर आप दादी-नानी की बताई बातों को फॉलो करेंगे तो सुखी रहेंगे और भविष्य में होनी वाली अशुभ घटना से बच जाएंगे।
ऐसी मान्यता है कि रात के समय सीटी बजाने से आर्थिक नुकसान हो सकता है। ऐसा भी कहा जाता है कि रात के समय सीटी बजाकर व्यक्ति जाने-अनजाने में संकट को आमंत्रित करता है। आपको भले सीटी बजाकर अच्छा लगता हो, लेकिन रात में सीटी बजाना अन्य लोगों की मानसिकता को भंग कर सकता है।
एक मान्यता यह है कि रात के समय सीटी बजाने से बुरी आत्माएं सक्रिय हो जाती हैं। भारत में कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि रात के समय सीटी बजाना सांप को आमंत्रित करना होता है। रात के समय सीटी न बजाने की प्रचलित मान्यता के अनुसार, इससे शनि देव और भैरव नाराज हो जाते हैं।