उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में रुला देने वाला मामला सामने आया है।यहां एक एक बुजुर्ग शख्स अपनी पत्नी के शव को बलिया से पचास किलोमीटर तक ठेले पर लादकर चला। सोशल मीडिया में भावुक कर देने वाली तस्वीर वायरल हो रही है।
पढ़ें :- ब्राह्मण पॉलिटिक्स पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का विधायकों को दो टूक संदेश, बोले-'सुधर जाएं वरना...'
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुजुर्ग शख्स का नाम गुलाब चंद्र है। मजदूरी करने अपनी पत्नी का इलाज करा रहा था। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद घर ले जाने के लिए बुजुर्ग शख्स गुलाब चंद्र ने लोगो से मदद की गुहार लगाई। लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। फिर बुजुर्ग शख्स ने ठेले पर पत्नी का शव रखकर चला। उसने बताया उसकी चार संतान है लेकिन सभी उनसे अलग रहते है।
कड़क खाकी में भी जिंदादिल इंसानियत होती है यह घटना बलिया जिले के अंतर्गत हुआ जब एक मजदूर की पत्नी का देहांत हो गया, किसी ने कोई मदद नही की जिसके चलते यह मजदूर ठेला पर पत्नी का शव लेकर मऊ जिले के घोषी तक अकेले पहुंचा वहाँ तैनात हेड कांस्टेबल ने दाहसंस्कार के लिए पूरा खर्च उठाया, pic.twitter.com/h009TReJWn
— Sumit Pandey IAS (@SumitPandey_IAS) November 25, 2024
पढ़ें :- बेटियों की पढ़ाई का खर्च उठा रही है योगी सरकार,कन्या सुमंगला योजना ने बदली लाखों परिवारों की किस्मत, जानें योजना कैसे उठाएं लाभ?
गुलाबचंद्र शनिवार को अपनी पत्नी को दादनपुर से बलिया के नगरा लेकर पहुंचा था, लेकिन उसी दिन शाम को उसकी पत्नी ने दम तोड़ दिया। लोगों ने गुलाबचंद्र से उनकी पत्नी का झाड़-फूंक कराने के लिए कहा था। अपनी पत्नी को बचाने की उम्मीद में वो उसे नगरा ले गया था लेकिन उसकी पत्नी बच नहीं पाई। इसके बाद उन्होंने अस्पताल से वापस लाने के लिए अपने पत्नी के शव को ठेले पर रखा और 50 किलोमीटर दूर तक चला।