यूपी के बदायूं से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी अपने पति को ताले में बंद करके मायके चली गई। पति ने फेसबुक के माध्यम से बचाने की गुहार लगाई है।
पढ़ें :- अवैध तरीके से ले जा रहे बीयर की खेप पुलिस ने किया बरामद
व्यक्ति ने अपनी जान को बताया खतरा
युवक ने फेसबुक पर लिखा है कि उसकी पत्नी उसे कमरे में बंद करके मायके चली गई है। इतना ही नहीं व्यक्ति ने अपने ससुराल वालों से जान का खतरा होने की बात भी लिखी है।
ससुराल वालों को लेकर कही ये बात
पढ़ें :- Mahakumbh 2025 : 'शाही स्नान और पेशवाई' शब्द बना इतिहास, सीएम योगी ने दिया नया नाम, जानिए अब क्या कहा जाएगा?
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया है। शहर के आर्य समाज रोड निवासी एक व्यक्ति ने शनिवार रात फेसबुक पर पोस्ट डाला। इस पोस्ट में उसने बताया कि उसकी शादी शहर के एक मोहल्ला निवासी युवती के साथ हुई थी। पत्नी कुछ महीनों तक खुशी-खुशी रहती रही, लेकिन ससुरालवालों के बहकावे पर उसके साथ गलत व्यवहार करने लगी।
व्यक्ति ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि शनिवार रात 11:50 बजे खाना बना रहा था। इसी दौरान पत्नी कमरे का दरवाजा बाहर से बंद करके अपने मायके चली गई।
आरोप लगाया कि ससुराल वाले मेरे परिजनों को झूठे मुकदमे में फंसाने और मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इतना ही नहीं व्यक्ति ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है कि अगर मेरे या मेरी पत्नी के साथ कोई भी अनहोनी हो या हम दोनों में से किसी की भी जान चली जाए तो उसके जिम्मेदार ससुराल के लोग होंगे।