AI को लेकर अक्सर चर्चाएं होती है कि ये लोगों कि नौकरियाँ खा जाएगा । वो चाहे टीचिंग लाइन और या मीडिया लाइन हो। ऐसे कई विडीयोज भी देखा गया है कि AI पढ़ा रहा है। वहीं इसे खबर बोलते भी इसे देखा जा चुका है। अब इन सब पर सवाल उठा रहा है कि क्या एआई डॉक्टर कि नौकरी खा जाएगी? आइए जानते हैं …..
पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज
क्या AI छीन लेगा डॉक्टरों की जॉब
बता दें की इसका जवाब भारतीय वैज्ञानिक, मनोचिकित्सक पी मुरली ने एक मीडिया चैनल पर बताया कि कैसे AI की धाक मेडिकल साइंस में बढ़ती जा रही है। इस पर उनसे सवाल किया गया कि क्या AI से आपकी नौकरी भी चली जाएगी? तो उन्होंने कहा, ‘मेरा ख्याल है इसका जवाब सभी जानते हैं. AI डॉक्टरों की जगह नहीं लेगा. लेकिन जो डॉक्टर AI का इस्तेमाल नहीं करेंगे. ये उनकी जगह ले लेगा.’
तकनीक से डरे नहीं, उसे अपनाएं
उन्होंने कहा, ‘यह बाकी सब चीजों की तरह ही है. अगर डॉक्टर के पास X-ray मशीन या स्टेथोस्कोप नहीं है तो आप ऐसे डॉक्टर के पास जाएंगे क्या. सच कहूं तो AI बहुत ज्यादा संवेदनशील है. AI ऐसी कई छोटी-छोटी चीजें पकड़ लेगा जो डॉक्टर नहीं देख पाएंगे. इसलिए मुझे इस पर ज्यादा भरोसा होगा. हमने स्टडी की है जिसमें दिखाया गया है कि अगर आप एक आम MRI स्कैन लेते हैं और उसे AI से गुजारते हैं तो AI ऐसे कई छोटे घाव पकड़ लेता है जो डॉक्टर की आंख नहीं देख पाती. इसलिए इंसान और AI दोनों मिलकर सबसे अच्छा डायग्नॉस कर सकते हैं और ट्रीटमेंट भी दे सकते हैं.’ AI