पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। सभी राजनीति दलों ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन सबके बीच खान सर को लेकर अलटकों को बाजार गर्म हो गया है। दरअसल, आम आदमी पार्टी् के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने खान सर से मुलाकात की है। बिहार विधानसभा से पहले ये मुलाकात बेहद ही अहम मानी जा रही है, जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गयी हैं।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
दरअसल, मंगलवार को पटना पहुंचे संजय सिंह ने AAP के आगामी बिहार चुनाव में सभी 243 विधानसभा सीटों पर लड़ने का ऐलान किया। इसके बाद संजय सिंह वहां के मशहूर टीचर खान सर से मुलाकात करने के लिए उनके कोचिंग सेंटर पहुंचे। दोनों के बीच बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। अब कहा जा रहा है कि, खान सर जल्द ही राजनीति में उतर सकते हैं।
अक्सर सुर्खियों में रहते हैं खान सर
पटना के मशहूर कोचिंग शिक्षक खान सर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। अपने पढ़ाने की शैली और बयानों के कारण चर्चाओं में बने रहते हैं। इस साल बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा में कथित धांधली का आरोप लगाते हुए पटना में लंबा आंदोलन चला। इसमें भी खान सर की भूमिका सक्रिय रूप से रही। वे कई बार धरना स्थल गर्दनी बाग में प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं के साथ नजर आए और उनकी मांगों को लेकर मुखर दिखे।