Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. क्या बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव बनायेंगे नई पार्टी? सियासी गलियारों में हो रही चर्चा

क्या बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव बनायेंगे नई पार्टी? सियासी गलियारों में हो रही चर्चा

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव राजद से निष्कासित होने के बाद अब नई पार्टी का एलान कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि, आज शाम पांच बजे की प्रेस कॉफ्रेंस में इसका एलान कर सकते हैं। कुछ दिनों पहले ही लालू यादव ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया था। इसके बाद से इन बातों की अटकलें शुरू हो गयी थीं। हालांकि, अभी तक तेज प्रताप यादव की तरफ से इसको लेकर कोई बयान नहीं आया है।

पढ़ें :- मोदी जी कहा था कि 'हवाई चप्पल' पहनने वाला हवाई जहाज में करेगा सफर, लेकिन अब तो जूते पहनने वाले भी नहीं कर पा रहे हैं अफोर्ड : अखिलेश यादव

कुछ महीनों में होने जा रहा है चुनाव
बता दें कि, बिहार में कुछ महीनों बाद विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। ऐसे में अगर तेज प्रताप यादव अपनी अलग पार्टी बनाते हैं तो तेजस्वी यादव को बड़ा झटका लगेगा।

हसनुपर से हैं विधायक
तेज प्रताप यादव अभी वर्तमान में हसनपुर से विधायक हैं। 2015 से 2020 तक वे महुआ से विधायक रह चुके हैं। प्रदेश में चुनावी माहौल है और ऐसे वक्त में जब उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया गया है तो वे अब अलग अपनी राह देख रहे हैं। माना जा रहा है कि वो बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखा सकते हैं।

अनुष्का यादव के साथ फोटो वायरल होने पर हुए थे निष्कासि
बता दें कि, तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस फोटो के वायरल होने के बाद तरह तरह की बातें सामने आने लगी थीं। इसके बाद से लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। वहीं, अब चर्चा है कि अनुष्का यादव भी तेज प्रताप की पार्टी में शामिल हो सकती हैं।

पढ़ें :- SC ने IndiGO संकट पर दायर याचिका की तत्काल सुनवाई से किया इनकार, कहा- सरकार ने संज्ञान लिया और कार्रवाई की
Advertisement