Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रेमी को छोड़ोगी या नहीं:भाई ने पूछा सिर्फ इतना, फिर बहन पर चाकू से किए लगातार 30 वार,आरोपी गिरफ्तार

प्रेमी को छोड़ोगी या नहीं:भाई ने पूछा सिर्फ इतना, फिर बहन पर चाकू से किए लगातार 30 वार,आरोपी गिरफ्तार

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज ब्यूरो महराजगंज:: महराजगंज स्थित घुघली थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के ऊपर उसके भाई ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले से युवती घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल बहन को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्य

पुलिस के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के गौनरिया बाबू नहर के पास एक भाई अपनी सगी बहन को बाइक से साथ लेकर महराजगंज आ रहा था। बहन को बस इतना पता था कि महराजगंज जाना है। अचानक गौनरिया बाबू नहर के पास सुनसान जगह देखकर भाई ने बाइक रोक दी। बहन भी कुछ समझ नहीं सकी। भाई ने अचानक पूछा प्रेमी के साथ रहोगी या घरवालों की बात मानोगी। वह कुछ कहती उसके पहले भाई आक्रोशित हो गया। जेब से चाकू निकला और गले पर वार कर दिया। वार करने के दौरान बोलता रहा कि प्रेमी को छोड़ोगी या नहीं।

सदर क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान ने बताया कि गले समेत अन्य स्थानों पर करीब 30 बार चाकू से वार किया गया है। घायल युवती के चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सबसे पहले लोगों ने आरोपी भाई को ही जमकर पीटा, इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी भाई को कोतवाली ले गई, जबकि घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते युवती मेडिकल कालेज रेफर दिया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Advertisement