Wing Commander Deepika Misra: विंग कमांडर दीपिका मिश्रा गुरुवार को वीरता पुरस्कार पाने वाली भारतीय वायु सेना की पहली महिला अधिकारी बनीं। दीपिका मिश्रा भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर पद (Wing Commander in Air Force) पर हैं और राजस्थान की मूल निवासी हैं। उन्हें भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी (Indian Air Force Chief Air Marshal VR Chowdhary) ने वायुसेना मेडल (शौर्य) (Vayu Sena Medal (Gallantry)) से नवाजा है। दीपिका मिश्रा हेलीकॉप्टर पायलट हैं और उन्हें अगस्त 2021 में मध्य प्रदेश में बाढ़ राहत अभियान के दौरान महिलाओं और बच्चों सहित 47 लोगों की जान बचाने के लिए सम्मानित किया गया है।
पढ़ें :- Hockey Women's Asian Champions Trophy 2024 : भारत ने सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से दी मात, अब फाइनल में चीन से मुकाबला
विंग कमांडर दीपिका मिश्रा के बारे में उन्होंने कहा कि वायुसेना के इतिहास में वीरता पुरस्कार पाने वाली वह वायुसेना की पहली महिला अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि सेवा के प्रति समर्पण के लिए वायुसेना (Air Force) से महिलाओं को पहले भी पुरस्कार प्राप्त हुए हैं लेकिन यह पहली बार है जब वायुसेना की किसी महिला अधिकारी को वीरता पुरस्कार मिला है।
दीपिका समेत 58 सैन्य कर्मियों को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया है, जिनमें 57 भारतीय वायु सेना और 1 भारतीय सेना से हैं। दो अधिकारियों को युद्ध सेवा मेडल(Yudh Seva Medal), 13 अधिकारियों और एयर फाइटर्स को वायु सेना मेडल (शौर्य), 13 अधिकारियों को वायु सेना मेडल और 30 को विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है