Winter Ginger Tea : सर्दियां सिर्फ कंपाने के लिए नहीं इसका आनंद उठाने के लिए भी होती है। ठंड की सुबह एक कप चाय जायका और दिन दोनों बना देती है। कंपकपाने वाली सुबह में अदरक वाली चाय की प्याली दिन भर की भागदौड़ का मूड बना देती है। सर्दियों की तैयारी में अदरक वाली चाय को आप अपनी लिस्ट में जरूर जोड़ें। ये जायका मूड एनर्जी का ऐसा फुल पैक साबित होगी जिसकी चर्चा किए बिना आपका दिन पूरा नहीं होगा। आइये जानते है अदरक वाली चाय और सर्दियों के तैयारी के बारे में।
पढ़ें :- hare matar ka Nimona:सब्जियां और दालें खाकर हो गई हैं बोर तो, आज लंच या डिनर में ट्राई करें हरे मटर का निमोना
अदरक में ऐसे कई गुण पाए जाते हैं जो स्वस्थ के लिए लाभदायक होते हैं। अदरक गर्म तासीर की होती है। इसलिए अदरक वाली चाय पीने से शरीर में गर्माहट आती है। अदरक में विटामिन-ए, डी, ई जैसे विटामिन पाए जाते हैं। यह कैल्शियम, मैग्निशियम, जिंक और आयरन से भी भरपूर होती है। अदरक में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर की सूजन को कम करने में मददगार होती है। साथ ही साथ इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं जो हमें यानी बैक्टीरिया संबंधी रोगों से दूर रखने में सहायक होते हैं।