Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Women’s T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया से भिडंत से पहले भारतीय टीम को झटका, इन खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल

Women’s T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया से भिडंत से पहले भारतीय टीम को झटका, इन खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल

By शिव मौर्या 
Updated Date

Women’s T20 World Cup: महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत हो गयी। इससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो हरमनप्रीत कौर और ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर बीमार हो गई हैं। बताया जा रहा है कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पूजा वस्त्राकर बाहर हो गई हैं।

पढ़ें :- IND vs AUS BGT: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषित; दो नए चेहरों को मिला मौका

वहीं, हरमनप्रीत कौर का भी इस मैच में खेलना मुश्किल है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को कमजोर माना जा रहा है। ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत के बाहर होने पर भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया को हरा पाना बेहद मुश्किल होगा। वहीं, पूजा वस्त्राकर की जगह स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा को टीम में शामिल किया गया है।

वहीं, हरमनप्रीत के नहीं खेलने पर स्मृति मंधाना टीम की कमान संभालेंगी। वहीं, टीम में हरलीन देओल या यास्तिका भाटिया को हरमनप्रीत कौर की जगह मौका दिया जा सकता है। बता दें कि, टूर्नामेंट में भारत ने चार मैचों में छह अंकों कके साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।

हरमनप्रीत के नेतृत्व वाली टीम पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड को हराने में सफल रही थी, उनकी एकमात्र हार इंग्लैंड के खिलाफ आई थी। अगर हरमनप्रीत मैच नहीं खेलती हैं, तो उप-कप्तान स्मृति मंधाना टीम की अगुआई कर सकती हैं। राधा यादव की फिटनेस को लेकर भी सवाल हैं, क्योंकि वह आयरलैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाई थीं।

 

पढ़ें :- BGT से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने लिया संन्यास; क्योंकि मिल गयी है नई नौकरी!

 

Advertisement