लखनऊ। के.एस.एस.सी.आई और कैनकिड्स नेशनल सोसाइटी फॉर चेंज फॉर चाइल्डहुड कैंसर (कैनकिड्स) ने एक साझा पहल के तहत महत्वपूर्ण नर्सिंग वर्कशॉप का आयोजन किया। यह वर्कशॉप बच्चों में कैंसर के उपचार और देखभाल में नर्सिंग कर्मियों की कौशलों को बढ़ाने और संज्ञान में वृद्धि करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। इस नर्सिंग वर्कशॉप का आयोजन, निदेशक डॉ. आर के धीमन के परामर्श में और आयोजन समिति जिसमें के.एस.एस.सी.आई के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवाशीष शुक्ला, डॉ. गीतिका पंत, समेत,डॉ. नीलिमा, डा. योगिता भाटिया प्रीती रस्तोगी ने आयोजित किया।
पढ़ें :- UP News: आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया, फिर युवती ने प्रेमी का काट दिया प्राइवेट पार्ट
इस वर्कशॉप में विभिन्न विशेषज्ञ वक्ताओं ने अपने अनुभव साझा किये और बच्चों में कैंसर के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही, नर्सिंग कर्मियों को बच्चों के साथ संवाद कैसे किया जाए और उनकी देखभाल कैसे की जाए, इस पर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी गई।
इस वर्कशॉप में संस्थान से डॉ. गीतिका पंत, ने पीडियाट्रिक कैंसर का परिचय और पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी नर्स की भूमिका, डॉ. एस प्रिया द्वारा उपचार के दौरान पोषण की देखभाल के लिए प्रशिक्षण, डॉ. अंजू दुबे द्वारा रक्त उत्पादों के संकेत, प्रशासन और सावधानियों, डॉ. इंडुबाला मौर्या द्वारा बुरी खबर को कैसे संवेदनशीलता से व्यक्त करने का प्रशिक्षण, के.जी.एम.यू. के प्रो० निशांत वर्मा द्वारा पीडियाट्रिक ऑकोलॉजी इमेरजेसीस मैनेजमेंट, आर.एम.एल.आई एम.एस. के चिकित्सक डॉ. सक्षम ने किमोथेरेपी का सुरक्षित प्रशासन एवं प्रतिकुल प्रभावों का मैनेजमेंट एवं मेंदांता के चिकित्सक डॉ. राजपूत अभिषेक कुमार द्वारा बच्चों की पैलिएटिव केयर, आदि के विषय में जानकारी दी गयी। साथ ही साथ संस्थान में बोन मेरो और इंट्राथीकल कीमोथेरेपी और सेंट्रल वेनस कैथेटर्स जैसे प्रोसीजर की व्यक्तिगत् ट्रेनिंग दी गई। इम प्रशिक्षण में KSSSC, SGPGI, KGMU और RMLIMS से आई 45 नर्सों , ने प्रतिभागिता की।.