Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल: हार्दिक पांड्या को टीम में जगह नहीं मिलने पर भड़के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद

वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल: हार्दिक पांड्या को टीम में जगह नहीं मिलने पर भड़के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का बीसीसीआई ने ऐलान किया। 20 सदस्यी टीम में मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा की वापसी हुई है।

पढ़ें :- India T20 WC Team : ऋतुराज, राहुल और बिश्नोई के साथ हुई नाइंसाफी! इनका भी टूटा दिल

हालांकि, ऑलराउंड हार्दिक पांड्या को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं, हार्दिक पांड्या को टीम में जगह नहीं मिलने पर भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने नाराजगी जताई है। बता दें कि, भारत न्यूजीलैंड से 18 जून को साउथेम्प्टन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ेगा।

वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद भारत इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। वहीं, एमएसके प्रसाद ने हार्दिक पांड्या को टीम में जगह नहीं मिलने पर नारजगी जताई है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर ये ऑलराउंडर गेंदबाजी नहीं कर पाता तो इसका मतलब ये नहीं कि आप उसे एक शुद्ध बल्लेबाज मान लें।

उन्होंने कहा कि अगर वो इंग्लैंड दौरे के लिए जाते तो उनकी भूमिका एक बल्लेबाज से अधिक होनी चाहिए। पांड्या इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वास्तव में उन्हें गेंदबाजी नहीं करने के लिए कहा गया ताकि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल सके। हो सकता है कि वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड दौरे के लिए उसे संरक्षण दे रहे हो। लेकिन अगर आपके पास हनुमा विहारी और अन्य मिडिल ऑर्डर में खिलाड़ी हो तो वो किसी भी तरीके से शुद्ध बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह नहीं पा सकते हैं।

पढ़ें :- India T20 World Cup Squad Announced : टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

 

Advertisement